रायपुर
धान खरीदी को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी है। जगदलपुर प्रवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को फिर कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया है कि बारदाना को लेकर राजनीति न करें, बल्कि यह स्पष्ट करें कि केंद्र सरकार ने धान बोनस पर रोक लगाई है, यह गलत है या सही। प्रदेश की जनता के समक्ष स्पष्ट रुप से अपनी बात रखें, न की धरना-प्रदर्शन कर ओछी राजनीति करें।

बघेल ने यह भी कहा कि शायद पूर्व मुख्यमंत्री यह भूल रहे है कि मार्च से लेकर अब तक कोरोना काल में संकट का दौर रहा, सभी प्रकार के कामकाज इस दौरान प्रभावित हुए है। जूट मिलों के बंद होने से भी बारदानों की आपूर्ति प्रभावित हुई है जबकि भाजपा के शासन काल में न तो कोरोना था और न ही जुट मिलें बंद थी। सबसे बड़ी बात बारदानें की आपूर्ति में रुकावट भी नहीं थी जो कि केंद्र सरकार की ओर से वर्तमान में लगातार की जा रही है। फिर भी जितनी संख्या में बारदानों की उपलब्धता है धान खरीदी सुचारु रुप से जारी है और निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेंगे यह भी संभव है। बेहतर होगा पूर्व मुख्यमंत्री राज्य के किसानों के हित में धान खरीदी पर सहयोग करें न की राजनीति।

Source : Agency